पिथौरागढ़

समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे विधायक मयूख महर

पिथौरागढ़: सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से नियमित हवाई सेवा शुरू करने के साथ ही जिला मुख्यालय में बनाए गए बेस अस्पताल को संचालित करने सहित विभिन्न भागों को लेकर पिथौरागढ़ के कांग्रेस विधायक मयूख सिंह महर समर्थकों के साथ 5 वें दिन भी जिलाधिकारी कार्यालय में धरने पर बैठे।

इस दौरान विधायक मयूख महर ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका धरना लगातार जारी रहेगा। उन्होंने सरकार से पिथौरागढ़ के लोगों को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर पिथौरागढ़ के विकास कार्यों को आगे नहीं बढ़ने दे रही है।

हालांकि अभी तक धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक महर को मनाने के लिए प्रशासन की ओर से प्रभारी डीएम वरुण चौधरी, एडीएम डॉ. शिव प्रसाद बरनवाल, एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला और पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पंत धरना स्थल पहुँचे। विधायक महर को मनाने का प्रयास किया गया।

विधायक महर ने कहा कि या तो नैनी सैनी से हवाई जहाज उड़ेगा या कलक्ट्रेट से मेरा मृत शरीर उठेगा। उन्होंने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री या मुख्य सचिव का उन्हें लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता है वह धरना समाप्त नहीं करेंगे। 

To Top