पिथौरागढ़

वाहन के नम्बर प्लेट के एक नम्बर को गायब करना वाहन चालक के लिये पड़ा भारी, पुलिस ने वाहन सीज कर दी शख्त हिदायत

पिथौरागढ़ पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ में यह देखने मैं आ रहा है कि कतिपय युवाओं द्वारा ऑनलाइन चालान से बचने के लिये अपने वाहन के नम्बर प्लेट में एक नम्बर को मिटा दिया जा रहा है तथा कई वाहन चालकों द्वारा बिना नम्बर प्लेट वाहन चलाये जा रहे हैं। 

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार ऐसे वाहन चालकों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आज दिनांक 12.10.2022 को निरीक्षक यातायात प्रताप सिंह नेगी, कास्टेबल भुवन राय, कास्टेबल दयाल गिरी द्वारा चैकिंग के दौरान चालक मोहित सिंह मेहता द्वारा बुलेट मो0सा0 को बिना नम्बर प्लेट व रैट्रो साईलेन्सर का प्रयोग कर चलाने पर वाहन को सीज किया गया।

इसी क्रम में चालक दिव्य राज रावत द्वारा अपनी बाईक पर चालान से बचने हेतु नम्बर प्लेट में बीच का एक नम्बर को मिटा दिया था तथा बाईक के पीछे नम्बर प्लेट नही थी, जो यातायात पुलिस की पकड़ में आ गया तथा वाहन को सीज किया गया। 

To Top