पिथौरागढ़: जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्षता में आगामी 04 सितंबर 2023, को कुमौड़ में आयोजित प्रसिद्ध हिलजात्रा मेले की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखे जाने के सम्बन्ध में एक बैठक हिलजात्रा समिति के सदस्यो एवम सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ जिला सभागार में संपन हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार शुक्ला एवम पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिए कि मेला स्थल पर कोई अप्रिय घटना न हो व भगदड़ न मचे एवम भीड़ अनियंत्रित न हो इस हेतु आवश्यक तैयारी कर कार्यवाही करना सुनिश्चित कर लें।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने मेला समिति के सदस्यो से भी उक्त मेले के सफल आयोजन में पुलिस विभाग को सहयोग देने को कहा गया जिस पर मेला समिति के सदस्यो द्वारा जिलाधिकारी को उनके वाउलेंटियर्स के माध्यम से पुलिस विभाग को सहयोग देने की सहमति दी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर,पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिए कि वे मेले के सफल आयोजन हेतु सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आगामी 03 सितंबर को एक बैठक कर अग्रिम कार्यवाही करने हेतु कार्य करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिए कि क्षमता से अधिक लोगों को घरों की छातो पर एकत्रित न होने दिया जाए, मेला स्थल पर आने वाले इंट्री स्पॉटो में पुलिस बल की तैनाती करने, बेरीकेडिंग करने एवम सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखे जाने के निर्देश दिए।बैठक में एसडीएम सदर अनिल कुमार शुक्ला, पुलिस उपाधीक्षक पंत, मेला समिति के सदस्य आदि मौजूद रहे।