पिथौरागढ़

सार्वजनिक स्थान/ मुख्य सड़क मार्ग पर रेता, सरिया व ईट इत्यादि डालकर यातायात बाधित करने पर कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने 03 व्यक्तियों का पुलिस अधि0 के अन्तर्गत किया 15,000/-रू का नगद चालान

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पिथौरागढ़ शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने/ अवरोध रहित सुगम यातायात व्यवस्था के क्रम में आज दिनांक- 18.04.2022 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में उ0नि0 मेघा शर्मा द्वारा चैकिंग के दौरान रई में सनवाल बैण्ड के पास मुख्य सड़क पर रेता, ईट आदि डालकर अतिक्रमण करने वाले 03 व्यक्तियों क्रमश: गणेश दत्त पुत्र लक्ष्मी दत्त निवासी- पिथौरागढ़, विमल गोस्वामी पुत्र बलदेव गोस्वामी, निवासी- रई पिथौरागढ़, केसर सिंह पुत्र आन सिंह, निवासी- पिथौरागढ़, के विरुद्ध धारा- 52/83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए रु0- 5000/-5000/- पर व्यक्ति, कुल- 15,000/- रु0 का नगद चालान किया गया।

सार्वजनिक स्थानों/मुख्य सड़क मार्ग पर अतिक्रमण करने व रोढ़ी, पत्थर, रेता इत्यादि डालकर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध जनपद पिथौरागढ़ पुलिस की कार्यवाही निरन्तर जारी है।

To Top