पिथौरागढ़

कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने बाजार में भटकते हुए नाबालिग बच्चे को उसके परिजनों से मिलाकर बच्चे व उसके परिजनों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा ड्यूटी के साथ-साथ आम जनमानस की सहायता हेतु अन्य मानवीय कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनाँक- 28.06.2022 को हाइवे पेट्रोल यूनिट-112 में नियुक्त पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान बाजार में एक नाबालिग बच्चा भटकता हुआ […]

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा ड्यूटी के साथ-साथ आम जनमानस की सहायता हेतु अन्य मानवीय कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनाँक- 28.06.2022 को हाइवे पेट्रोल यूनिट-112 में नियुक्त पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान बाजार में एक नाबालिग बच्चा भटकता हुआ दिखाई दिया, जो अपना नाम शान मोहम्मद पुत्र यूनुस निवासी डासना जिला गाजियाबाद बता रहा था तथा अन्य जानकारी नहीं बता पा रहा था। पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त बालक को कोतवाली पिथौरागढ़ लाकर बाल थाने में बैठाया गया।

 प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, मोहन चन्द्र पाण्डे द्वारा उक्त बच्चे के विषय में प्रभारी थाना डासना जिला गाजियाबाद से सम्पर्क कर उसके परिजनों का पता लगवाकर बच्चे के रिश्तेदारों का पता निकाला गया, जो कि पिथौरागढ़ में ही कहीं मजदूरी करते हैं। परिजनों से रिश्तेदारों की जानकारी प्राप्त कर उन्हें फोन करके कोतवाली पिथौरागढ़ बुलाया गया। जहां रिश्तेदारों से बच्चे के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और सम्पूर्ण जानकारी से संतुष्ट होने पर उक्त बच्चे को उसके रिश्तेदार, राम बाबू पुत्र कंचन सिंह (पड़ोसी), अनस पुत्र मुस्तकिम व नरगिस पत्नी जुल्फिकार (फुफ्फो) निवासी थाना डासना जिला गाजियाबाद के सुपुर्द किया गया। परिजनों एवं रिश्तेदारों द्वारा पिथौरागढ़ पुलिस के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

To Top