पिथौरागढ़: पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनाँक- 10.03.2023 को शिकायतकर्ता कार्तिक टम्टा, निवासी टकाना तिराहा पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि दिनांक- 07.03.2023 को 5-6 लड़कों द्वारा उनके घर के बाहर आकर उन्हें गाली- गलौच की गई तथा दरवाजे पर लात घूसे मारकर उनके व उनकी माता जी के ऊपर पथराव किया गया तथा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई।
शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर उक्त सम्बन्ध में कोतवाली पिथौरागढ़ में विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 हीरा सिंह डांगी द्वारा की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, विवेचक द्वारा उक्त प्रकरण में गहन पतारसी- सुरागरसी करते हुए विवेचना के दौरान प्रकाश में आये 07 आरोपियों क्रमश: 1. योगेन्द्र लुहार पुत्र नरी लुहार, निवासी- शिवालिन बैतड़ी (नेपाल), हाल निवासी- पुरानी एन0सी0सी0 बिल्डिंग, निकट डाट पुलिया पिथौरागढ़ उम्र- 24 वर्ष, 2. जोग लुहार उर्फ जगदीश पुत्र देव लुहार, निवासी- शिखरपुर आजरी (बैतड़ी) नेपाल, उम्र- 38 वर्ष, 3. अर्जुन लुहार विश्वकर्मा पुत्र गोपाल विश्वकर्मा, निवासी- गाजरी बैतड़ी नेपाल उम्र- 32 वर्ष, 4. मनोज सिंह बोहरा पुत्र शेर सिंह, निवासी- सुनकुड़ा रोकोसी जिला बजांग (सेती) नेपाल उम्र- 26 वर्ष, 5. नरेन्द्र सौद पुत्र भानी सौद, निवासी- न्वाहार वार्ड नं0- 07 (शेरा) जिला बैतड़ी महाकाली नेपाल उम्र- 32 वर्ष, 6. चन्दन उर्फ चन्द्र लुहार पुत्र गगने लुहार, निवासी- च्वागड़ (सिगास) जिला बैतड़ी (नेपाल) उम्र- 23 वर्ष, 7. धाना देवी पत्नी हीरा लुहार, निवासी- शिखरपुर (बैतड़ी) नेपाल, उम्र- 30 वर्ष, हाल निवासीगण- पुरानी एन0सी0सी0 बिल्डिंग, निकट डाट पुलिया पिथौरागढ़, को कोतवाली पिथौरागढ़ बुलाकर धारा- 41(क) सी0आर0पी0सी0 का नोटिस तामील कराया गया। अभियुक्त गणों को समय से न्यायालय एवं पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की सख्त हिदायत दी गई।