पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर जनपद पुलिस लगातार वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक महिला ने दिनांक 20.12.2022 को थाने में तहरीर दी थी कि खटीमा निवासी राजू बोरा द्वारा उनके मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजी गई जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है। राजू बोरा उपरोक्त के विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 67(A) IT Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया । वर्तमान में अभियुक्त के विरूद्ध न्यायालाय में वाद चल रहा था।
अदालत द्वारा बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद अभियुक्त पेश नही हुआ, जिसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के निर्देशन में सीओ पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त वारण्टी अभियुक्त राजेन्द्र बोरा पुत्र त्रिलोक सिंह बोरा निवासी निकट गुरूद्वारा बानूसी उधम सिंह नगर को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में उ0नि0 संदीप पिलख्वाल ,का0 शेर सिंह शामिल रहे।
