जनपद पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के तहत कुल 37 लोगों का किया चालान तथा लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर दो लोगों को धारा- 151, 107/116 Crpc के तहत किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, विनोद कुमार थापा के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री/ तस्करी करने वालों के विरुद्ध लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जिस क्रम में दिनांक- 21.09.2022 को उ0नि0 बसन्त बल्लभ पंत, कोतवाली पिथौरागढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रोडवेज स्टेशन के पास चैकिंग के दौरान के0एम0ओ0यू0 स्टेशन की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल बजाज पल्सर नं0- UK05A 1211 को रोककर चैक किया गया जिसमें वाहन चालक से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम वैभव पाण्डेय पुत्र स्व0 चन्द्र शेखर पाण्डेय उम्र-26 वर्ष, निवासी- ग्राम पाभै पो0 पाभै तहसील व जिला- पिथौरागढ व मो.सा. की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पवन सिंह बिष्ट S/O खुशाल सिंह बिष्ट उम्र-19 वर्ष R/O ग्राम – ख्वाकोट पो0 ख्वाकोट तहसील- कनालीछीना जिला- पिथौरागढ बताया, वाहन की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक कट्टे के अन्दर से कुल- 24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी सीज किया गया।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष गंगोलीहाट, मदन सिंह बिष्ट द्वारा चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति शंकर रावल पुत्र लक्ष्मण सिंह, निवासी- रावल गाँव थाना गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 37 वर्ष को शराब पीकर हुड़दंग मचाने व कार का शीशा तोड़ने के जुर्म में धारा धारा- 151 सी0आर0पी0सी0 के तहत गिरफ्तार किया गया तथा थानाध्यक्ष मुनस्यारी, मुनव्वर हुसैन द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त प्रहलाद सिंह धामी पुत्र कुन्दन सिंह धामी, निवासी- भुमकापानी थाना मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़ उम्र- 39 वर्ष को स्वयं की पत्नी से पारिवारिक कलह को लेकर लड़ाई-झगड़ा करने व मरने-मारने पर उतारू होने/ शांति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में धारा- 151, 107/116 सी0आर0पी0सी0 के तहत गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के तहत धार्मिक स्थलों/पर्यटन स्थलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने, मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग मचाने वाले कुल- 37 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी।