पिथौरागढ़

मंगलसूत्र बनाने के नाम पर पैसों की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी सुनार को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 29.10.2022 को डा0 ए0के0 पुनेठा द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी कि पुरानी बाजार में स्थित सुनार अशोक लाल वर्मा द्वारा उनकी पत्नी का मंगलसूत्र बनाने के नाम पर उनसे लगभग डेढ़ लाख रूपयों की धोखाधड़ी की है । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 406 IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त अशोक कुमार वर्मा पुत्र स्व0 दिनेश लाल वर्मा निवासी भीमदत्ता, नगरपालिका महेन्द्र नगर नेपाल, हाल निवासी खड़कोट पिथौरागढ़, लम्बे समय से फरार चल रहा था जिसे दिनांक 14.03.2023 को उक्त अभियोग की विवेचना कर रहे उ0नि0 बसन्त पन्त मय कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

To Top