पिथौरागढ़

जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली- गलौच व मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनाँक- 29.05.2022 को शिकायतकर्ता मनमोहन कोहली पुत्र चनर राम कोहली, निवासी- मेल्टा पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई कि उनके गाँव के ही एक व्यक्ति, महेन्द्र सिंह भण्डारी पुत्र हीरा सिंह भण्डारी द्वारा दिनांक- 28.05.2022 को मेरे व मेरे परिजनों को जाति सूचक शब्द कहकर गाली- गलौच करते हुए मुझ पर डण्डे से हमला कर जान से मारने की धमकी दी गई तथा उक्त व्यक्ति मेरी माँ व बीबी को भी गाली-गलौच कर अभद्र टिप्पणी कर उनकी लज्जा भंग करता है।

 शिकायतकर्ता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 323/506/509 भा0द0वि0 व धारा- 3(1)(द), 3(1)(ध) SC/ST Act बनाम महेन्द्र सिंह भण्डारी पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी  पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी द्वारा की जा रही है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस की मदद से पतारसी-सुरागरसी कर अभियुक्त महेन्द्र सिंह भण्डारी पुत्र हीरा सिंह भण्डारी, निवासी- ग्राम मेल्टा पो0 बांस थाना व जिला पिथौरागढ़ उम्र- 54 वर्ष को दिनांक- 05.08.2022 को गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त को  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। टीम में शामिल में  क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री महेश चन्द्र जोशी – विवेचक, उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह- चौकी प्रभारी चण्डाक, का0 वीरेन्द्र सिंह जीना, का0 कमल तुलेरा- सर्विलांस सैल शामिल रहे।

To Top