पिथौरागढ़

कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़: पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी, पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन परवेज अली एवं पुलिस उपाधीक्षक धारचूला  नरेन्द्र पन्त के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाये गये संघन चैकिंग अभियान के तहत दिनांक- 07.04.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी चण्डाक व हमराही का0 गोविन्द सिंह द्वारा छाना पाण्डे से धारी गाँव को जाने वाले सड़क के पास से अभियुक्त मंगल सोनी पुत्र स्व0 जोगा सोनी, निवासी- धारीगाँव पो0 छेड़ा थाना व जिला पिथौरागढ़ उम्र- 36 वर्ष को दो प्लास्टिक की जरिकिनों में कुल 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।             

इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग करने व उत्पात मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने/ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत उ0नि0 आरती, कोतवाली पिथौरागढ़ द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन चालक, नरेन्द्र चन्द्र पाठक पुत्र गिरीश चन्द्र पाठक उम्र- 32 वर्ष, निवासी- सिमलगैर थाना/जिला पिथौरागढ़ को शराब पीकर वाहन चलाने पर एम0वी0 एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।

इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी निरीक्षक यातायात के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना/ चौकी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों एवं होटल/ ढाबों/ सार्वजनिक स्थलों/ पर्यटन स्थलों /धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर उत्पात मचाने व गंदगी करने वाले कुल 147 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व एम0वी0 एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गयी।

To Top