पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 16.07.2022 को अनिल जोशी सभासद सिमलगैर निवासी- चिमस्यानौला ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि दिनांक 12.07.2022 को रात्रि में घन्टाकरण शिव मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर मुख्य मंदिर में दान पात्र को तोड़ कर पैसे चोरी किये गये है तथा धर्मशाला के चैनल को भी तोड़ने का प्रयास किया गया है।
तथा इसी क्रम विजय कुमार भट्ट निवासी- जगदम्बा कालौनी पिथौ0 ने तहरीर दी कि वह दयानंद इंटर कालेज जगदम्बा कालौनी में स्थित अपनी दुकान को बंद कर माताजी का उपचार कराने अस्पताल गये थे । इस दौरान उनकी दुकान में दीपक जोशी व योगेश कापडी नाम के व्यक्ति ने दूसरी चाबी से दुकान का शटर खोलकर लगभग 9000 रू चोरी कर लिये गए, जिन्हें मोहल्ले की औरतों द्वारा पहचाना गया है चोरी करने की घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। उक्त दोनों तहरीरों के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में क्रमशः एफआईआर न0 133/22 धारा 379/380/457/411 भादवि तथा एफआईआर न0 134/22 धारा 380/411 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार उक्त चोरियों का त्वरित खुसाशा कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी कोतवाली पिथौरागढ़ बसन्त पन्त के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 17.07.2022 को अभियुक्तगण क्रमशः 1-जगदीश शर्मा उर्फ हैल्मेट पुत्र देवी दत्त शर्मा निवासी सलकोट, चण्डाक हाल- गंगा निवासी पिथौरागढ़ 2- दीपक जोशी पुत्र बसन्त बल्लभ जोशी निवासी बड़ावे , हाल –पाण्डेगांव, 3-योगेश कापड़ी पुत्र कृपाल दत्त कापड़ी नि0 लिन्ठ्यूड़ा पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उ0नि0 दिनेश चन्द्र –चौकी प्रभारी चण्डाक,उ0नि0 प्रदीप यादव –चौकी प्रभारी सिल्थाम,उ0नि0 सन्तोष तिवारी,का0 हरेन्दर सिंह,का0 कुन्दन अधिकारी,का0 धर्मेन्द्र राणा,का0 पंकज पंगरिया,का0 दीपक पन्त मौजूद रहे।