पिथौरागढ़

टैक्सी वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन कर रहे 02 तस्करों को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर वाहन किया सीज

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी, पुलिस उपाधीक्षक डीडीहाट/ऑपरेशन श्री परवेज अली एवं पुलिस उपाधीक्षक धारचूला नरेन्द्र पन्त के पर्यवेक्षण में होटल/ ढाबों की आड़ में अवैध शराब की तस्करी करने/ लोगों को शराब पिलाने वालों तथा अवैध शराब की बिक्री करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत दिनांक- 26.03.2023 को उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी चण्डाक एवं ए0एस0आई0 देव राम- हाइवे पेट्रोल यूनिट-1 के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी चण्डाक बैरियर पर चैकिंग के दौरान चण्डाक की ओर से आ रहे एक वाहन ईको कार संख्या- UK05TA- 2781 को रोककर चैक किया गया जिसमें वाहन चालक विठू प्रसाद एवं सहचालक हरीश सिंह के कब्जे से कुल- 45 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

अभियुक्त गणों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम उक्त शराब को अपने गाँव में बेचने के लिए ले जा रहे थे, जिससे हमें प्रति बोतल 100 रु0 का फायदा मिल जाता है। पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

पुलिस टीम में शामिल उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह- चौकी प्रभारी चण्डाक, ए0एस0आई0 देव राम, का0 गोविन्द सिंह, का0 योगेश वर्मा, का0 नरेन्द्र सिंह, का0 चालक देवेश शाही शामिल रहे।

To Top