पिथौरागढ़: पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, विनोद कुमार थापा के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
जिस क्रम में आज दिनांक 28.07.2022 की प्रात: उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी चण्डाक व हमराही कर्म0 गणों द्वारा चौकी घाट बैरियर पर चैकिंग के दौरान अल्मोड़ा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे वाहन अल्टो कार संख्या- UK05TA- 2631 को रोककर चैक किया गया, जिसमें वाहन चालक सहित एक अन्य व्यक्ति सवार था, जिनसे नाम –पता पूछने पर वाहन चालक ने अपना नाम पारस बोरा पुत्र प्रदीप बोरा, निवासी- सिनेमालाइन पिथौरागढ़ उम्र- 26 वर्ष व उसके बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम तरुण सिंह सामन्त पुत्र दीवान सिंह सामन्त, निवासी- सेरा पिथौरागढ़ उम्र- 32 वर्ष बताया।
पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन के डैशबोर्ड के अन्दर से एक पन्नी में स्मैक बरामद हुई। चौकी घाट में मौजूद इलेक्ट्रानिक तराजू से बरामद स्मैक को तोलने पर इसका वजन 17.2 ग्राम निकला। दोनों अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह उक्त स्मैक को हल्द्वानी से खरीदकर पिथौरागढ़ बेचने के लिए ला रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 8/21/60 NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा वाहन वाहन उपरोक्त को भी सीज किया गया।
अभियुक्तगणों से नशे के सौदागरों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली जा रही है। पुलिस टीम में उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह – चौकी प्रभारी चण्डाक, का0 छत्तर सिंह, का0 कुन्दन सिंह, का0 भुवन पाण्डेय, का0 मदन मोहन शामिल रहे।