पिथौरागढ़: पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनाँक-10.05.2022 को थल निवासी एक युवती द्वारा थाना थल में तहरीर दी गई थी कि एक व्यक्ति द्वारा इन्स्टाग्राम पर उक्त युवती की फर्जी आई0डी0 बनाकर उसकी आपत्तिजनक फोटो वॉयरल कर अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर थाना थल में धारा- 354 (D) भा0द0वि0 व 67 IT Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट, हिमांशु पंत द्वारा की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उक्त प्रकरण में अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा विवेचना के दौरान साइबर सैल की मदद से पतारसी- सुरागरसी करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त, नरेन्द्र सिंह धामी पुत्र जगत सिंह धामी, निवासी- मकनधार रांथी थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र- 26 वर्ष, को दिनांक- 28.06.2022 को करनाल हरियाणा से गिरफ्तार कर धारा- 41(क) सी0आर0पी0सी0 का नोटिस तामील कराया गया था।
अभियुक्त द्वारा पुन: उक्त अपराध करने पर दिनांक- 01.03.2023 को कोतवाली डीडीहाट पुलिस द्वारा अभियुक्त को ग्राम मकनधार रांथी से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय डीडीहाट में पेश करने के पश्चात न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। टीम में हिमांशु पंत- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट, हेड का0 प्रदीप गिरी, का0 दिनेश जोशी, का0 जगमल सिंह शामिल रहे।