पिथौरागढ़

कोतवाली डीडीहाट पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करने पर 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर वाहन किया सीज

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन,परवेज अली के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थ/ शराब की तस्करी/बिक्री करने व होटल ढाबों में शराब पिलाने वालों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाते हुए कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

जिस क्रम में दिनांक- 06.02.2023 को SHO हिमांशु पन्त, कोतवाली डीडीहाट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अशोक सिंह बिष्ट पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी जमतड़ी, डीडीहाट जनपद पिथौरागढ़ को वाहन में 28 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करने पर गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली डीडीहाट में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया तथा वाहन को भी सीज किया गया।

इसी क्रम में SHO प्रभात कुमार, थाना बेरीनाग द्वारा वाहन चालक शंकर राम पुत्र गोपाल राम निवासी खितौली, बेरीनाग को शराब पीकर वाहन चलाने में गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। उ0नि0 प्रदीप कुमाक कोतवाली धारचूला द्वारा निवासी फुलतड़ी, गलाती जनपद पिथौरागढ़ द्वारा अपनी बहू के साथ गाली गलौच कर मरने मारने पर उतारू होकर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 crpc के तहत गिरफ्तार किया गया।

To Top