पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी डीडीहाट/ धारचूला परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने हेतु अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी वैधानिक कार्यवाही किये जाने के क्रम में दिनांक- 27.08.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला, के0एस0 रावत के नेतृत्व में महिला उ0नि0 मेघा शर्मा व हमराही का0 राजेन्द्र सिंह बिष्ट व कानि0 कैलाश राम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कालिका से मल्ला गांव को जाने वाले मार्ग से अभियुक्त पूरन सिंह पुत्र हरक सिंह, निवासी- कालिका, मल्ला गाँव धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र -32 वर्ष को कुल- 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली धारचूला में धारा- 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसी क्रम में आज दिनांक- 28.08.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट, हिमांशु पंत के नेतृत्व में उ0नि0 बसन्त टम्टा व हमराही का0 दिनेश जोशी, का0 गणेश टम्टा व होमगार्ड कुन्दन राम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सानदेव, नैनपापो चोबाटी तिराहा डीडीहाट के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK05TA-3964, अल्टो कार से 02 अभियुक्तों क्रमश केदार सिंह धामी पुत्र स्व0 दुर्गा सिंह धामी उम्र- 29 वर्ष, निवासी- धामी गाँव नाचनी जिला पिथौरागढ़, हाल पता- PWD चौराहा अम्बेडकर वॉर्ड डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ एवं 2. जितेन्द्र सिंह पुत्र ध्यान सिंह उम्र- 33 वर्ष, निवासी- जी0आई0सी0 वॉर्ड डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ के कब्जे से कुल- 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कोतवाली डीडीहाट में धारा- 60/72 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किय गया तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त अल्टो कार को भी सीज किया गया।