पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनाँक- 22.11.2023 को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह द्वारा समस्त थाना प्रभारियों/ पुलिस लाईन/ शाखा प्रभारियों के साथ google meet के माध्यम से वर्चुअल अपराध गोष्ठी / मासिक सम्मेलन लिया गया।
सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्विलांस सैल में नियुक्त का0 कमल सिंह तुलेरा को उत्तकृष्ट कार्य करने पर “Best Employees of The Month” चुना गया एवं इसके अतिरिक्त माह में उत्कृष्ट कार्य करने पर क्रमश: 1. अपर उ0नि0 पुलिस दूरसंचार, सौरभ श्रीकांत, 2. हेड का0 अशोक बुदियाल- एस0ओ0जी0, 3. हेड का0 अशोक कुमार- एफ0एफ0यू0, 4. हेड का0 एल0आई0यू0 बलवन्त सिंह रावत, 5. का0 सोनू कार्की- एस0ओ0जी0, 6. महिला का0 गीता पवार- साइबर सैल, 7. महिला का0 भगवती पांगती- यातायात सैल, 8. फायरमैन राम सिंह, 9. का0 दीपक कुमार- एच0पी0-1, 10. का0 हेमन्त पटवाल- एच0पी0-1, 11. होमागार्ड अजय वर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/ कर्मचारीगणों को सम्मानित किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाध्यक्षों/ प्रभारियों से उनके अधीन नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनका समाधान करने हेतु आश्वासन दिया गया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त थाना/ शाखा प्रभारियों को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिये गये –
01- समस्त थाना प्रभारियों को अपने – अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत / पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
02- सी0सी0टी0एन0एस0 के कार्य को शत प्रतिशन ऑनलाइन किये जाने के सख्त निर्देश दिये गए।
03- माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्टों (NBW) एवं सम्मनों की समय से तामील कर जल्द से जल्द वारण्टियों की गिरफ्तारी करने तथा गिरफ्तारी हेतु शेष वारण्टी अभियुक्तों की पूर्ण डिलेट जैसे फोन नम्बर/ IMEI नम्बर/आधार नम्बर आदि सर्विलांस के माध्यम से रन करवाते हुए उनकी शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
04- थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब/ चरस/ स्मैक व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी करने वाले लोगों की सूची तैयार कर उन्हें थाने बुलाकर जी0डी0 में तस्करा अंकित करते हुए उनकी काउन्सलिंग करने व अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी करते हुए पाये जाने पर उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।
05- जनता के प्रतिष्ठित लोगों/ सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं ग्राम प्रहरियों के साथ मीटिंग कर ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के बारे में जानकारी करते हुए उनके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
06- समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत महिला मंगल दल के साथ गोष्ठी आयोजित करेंगे तथा संयुक्त रुप से चैकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करेंगे।
07- विवेचनाधीन / पार्ट पेण्डिंग अभियोगों का अतिशीघ्र निस्तारण करने / थानों में जमा माल मुकदमातियों का जल्द से जल्द निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
08- शराब पीकर वाहन चलाने/ नाबालिग द्वारा वाहन चलाने/ स्टंट ड्राइविंग कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त उपरोक्त गेाष्ठी/सम्मेलन में क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ, नरेन्द्र पंत, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी राकेश कुमार, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नरेन्द्र आर्या, निरीक्षक एल0आई0यू0 रोहित जोशी, निरीक्षक यातायात, प्रताप सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ श्री हिमांशु पंत सहित समस्त थाना / शाखा प्रभारी मौजूद रहे।