पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ, लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ अनिल सिंह मनराल एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला विनोद कुमार थापा के निर्देशन में वन्य जीव जन्तुओं की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में दिनाँक- 17.11.2021 को एसओजी पिथौरागढ़ व कोतवाली पिथौरागढ़ की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरा मशीन रोड डाट पुलिया के पास से दो अभियुक्तों क्रमशः आनन्द मोहन प्रकाश पुत्र शिव राम निवासी ग्राम दोबांस, मड़मानले पिथौरागढ़ उम्र 26 वर्ष, संतोष कुमार पुत्र कालू राम निवासी दुंवा, सल्ला पट्टी सल्लाचिंगरी पिथौरागढ़ उम्र 22 वर्ष को अल्टो कार संख्या UK05TA-2868 में 01 गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया।
मौके पर वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी द्वारा वन विभाग टीम के साथ आकर आवश्यक कार्यवाही की गयी । अभियुक्त गणों के विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज किया गया । अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल वन विभाग और पुलिस टीम से उ0नि0 जावेद हसन- एसओजी, उ0नि0 संजय सिंह- कोतवाली पिथौरागढ़,कास्टेबल नन्दन सिंह कोतवाली पिथौरागढ़, कास्टेबल मनमोहन भण्डारी एसओजी,कास्टेबल संदीप चन्द- एसओजी, दिनेश जोशी- वन क्षेत्राधिकारी, कैलाश चन्द वन दरोगा, गिरीश चन्द्र –वन रक्षक मौजूद रहे।