पिथौरागढ़

थाना बलुवाकोट पुलिस व एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से की गयी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सघन चैकिंग 

पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में, वर्तमान में चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के दृष्टिगत अवैध शराब, चरस, स्मैक आदि की धरपकड़ हेतु जनपद पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाने के साथ साथ लोगों को नशे के दुष्परिणों के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है। जिस क्रम में दिनांक 13.05.2024 को थानाध्यक्ष बलुवाकोट श्री अनिल आर्या के नेतृत्व में थाना बलुवाकोट पुलिस व एसएसबी टीम द्वारा संयुक्त रूप से भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पुल पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान टीम द्वारा आने-जाने वाले लोगों को नशे के दुष्परिणों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए नशा न करने हेतु जागरूक किया गया तथा लोगों से अपील की गयी कि, किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर या किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के सम्बन्ध में त्वरित थाने में या पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचित करें।

To Top