पिथौरागढ़

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, हिमांशु पन्त को मिला बैस्ट विवेचक का अवार्ड

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 13.05.2023 को कोतवाली डीडीहाट क्षेत्रान्तर्गत थल-डीडीहाट रोड पर खाई में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार करने पर दिनांक 16.05.2023 को शव की पहचान 73 वर्षीय हीरा देवी के रूप में हुई, जिस सम्बन्ध में कोतवाली डीडीहाट में धारा 302/201/392/364 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया।

उक्त अभियोग के विवेचक तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट हिमांशु पन्त द्वारा लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों का गहनता से विश्लेषण कर लगभग 50 लोगों से पूछताछ करने पर एक अल्टो कार UK05A-5567 संदिग्ध पाई गयी।

उक्त अल्टो कार के चालक को 05 दिन के अन्दर ही 03 लाख रूपये से अधिक के लूटे हुए जेवरात सहित गिरफ्तार कर सफर अनावरण किया गया। जिसके लिए  हिमांशु पन्त को उत्कृष्ट विवेचक चुना गया है।

आज दिनांक 31.10.2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, देहरादून  अशोक कुमार द्वारा देहरादून में आयोजित समारोह के दौरान हिमांशु पन्त को प्रशस्ति पत्र व 25 हजार रूपये नकद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस उपलब्ध पर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह द्वारा भी  हिमांशु पन्त को बधाई व शुभकामनाएं दी गयी।

To Top