पिथौरागढ़

आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा 02 सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध धारा 110G व 23 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत की गई निरोधात्मक कार्यवाही, साथ ही 02 पृथक-पृथक अभियोगों में 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 15 पेटी बीयर के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन किये सीज

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसारआगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु, आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है, जो आदतन/ सक्रिय अपराधी हैं तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर कानून व्यवस्था बाधित कर सकते हैं । ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में दिनांक- 01.02.2022 को जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा निम्नलिखित कार्यवाहियाँ की गयी-


01 थाना गंगोलीहाट पुलिस द्वारा 02 सक्रिय अपराधियों क्रमशः (1)-कुंवर राम उर्फ केशव राम पुत्र मोहन राम निवासी कोठेरा थाना गंगोलीहाट (2) हीरा सिंह पुत्र दुर्गा सिंह निवासी भूली गांव थाना गंगोलीहाट पिथौरागढ़ के विरूद्ध 110G सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही की गयी । 


02 जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था बाधित करने वाले कुल 23 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही की गयी ।
03 प्रभारी निरीक्षक डीडीहाट हिमांशु पन्त व पुलिस टीम द्वारा पटवारी मोड़ थल रोड डीडीहाट में चैकिंग के दौरान अभियुक्त चन्द्रशेखर कन्यालय उर्फ मंटू पुत्र दान सिंह कन्याल निवासी नैनपापू पो0 सानदेव डीडीहाट जनपद पिथौरागढ़ को वाहन संख्या UK05TA-1032 मैक्स में कुल 14 पेटी अवैध बीयर परिवहन करने पर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना डीडीहाट में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

इसके अतिरिक्त चौकी प्रभारी चण्डाक उ0नि0 पवन जोशी द्वारा चैकिंग के दौरान चण्ड़ाक बाजार से लगभग 400 मीटर मोस्टामानू की तरफ से आ रहे अल्टो वाहन सं0 UA-06-E-0288 को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर भाग गया । वाहन की तलाशी ली गयी तो उपरोक्त वाहन से 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 01 पेटी बीयर बरामद हुई । अभियुक्त की तलाश जारी है। अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त दोनों वाहनों को सीज किया गया।

To Top