पिथौरागढ़

नाबालिक वाहन चालकों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत पिथौरागढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान 03 नाबालिग वाहन चालकों के वाहन सीज करते हुए अभिभावकों का किया 25000/- 25000/- रू0 का चालान

समाचार

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद क्षेत्रान्तर्गत नाबालिक वाहन चलाकों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के दृष्टिगत दिनांक 26.06.2022 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में उ0नि0 मेघा शर्मा मय पुलिस टीम द्वारा ऐंचोली क्षेत्र में चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK05B-4551 स्कूटी को रोका गया तो उक्त स्कूटी को नाबालिक द्वारा चलाया जा रहा था, उक्त नाबालिक वाहन चालक के अभिभावकों को बुलाकर धारा- 3/4/181/192/196/177/194D/207 एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत 25000/-रू का चालान कर वाहन को सीज किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला,  के0एस0 रावत द्वारा धारचूला क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK05C-4566 स्कूटी एवं UK05C- 5351 स्कूटी, को रोका गया तो उक्त स्कूटी को नाबालिक युवकों द्वारा चलाया जा रहा था।

उक्त नाबालिक वाहन चालकों के अभिभावकों को बुलाकर धारा- 3/181/184/129/194D/207 एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत रू 25000/- 25,000/- का चालान कर दोनों वाहन सीज किये गये। उपरोक्त चालानी रिपोर्ट  न्यायालय प्रेषित की जा रही हैं।

इसके अतिरिक्त निरीक्षक यातायात प्रताप सिंह नेगी मय यातायात पुलिस व जनपद के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने -अपने थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 61 वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई जिनमें दो पहिया वाहन में बिना हेलमेट के तीन सवारी बैठाने व बिना डी0एल0 एवं कागजात के वाहन चलाने पर कुल 04 वाहन सीज किये गये।

To Top