पिथौरागढ़

कोरोना की पहली-दूसरी लहर में ग्राम प्रधानों ने उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान और प्रोत्साहन राशि न मिलने पर जताई नाराजगी

पिथौरागढ़– मंगलवार को पिथौरागढ़ ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह सौन ने कहा कोरोना की तीसरी लहर में शासन ने ग्राम प्रधानों को जिम्मेदारी के लिए शासनादेश जारी किया है। जिसका प्रधानों द्वारा विरोध किया गया है।प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह सौन ने कहा सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में आशा कार्यकर्ती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और अन्य ग्राम स्तर के कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया गया।

लेकिन ग्राम प्रधानों को इसमें शामिल नहीं किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 25 नवंबर को रुद्रपुर में ग्राम प्रधानों को भी कोरोना वारियर्स एवं 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी। आचार संहिता लागू हो गई, बावजूद इसके ग्राम प्रधानों को शासनादेश नहीं मिला। पूरे प्रदेश में ग्राम प्रधान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कोरोना की तीसरी लहर में शासनादेश को लेकर ग्राम प्रधान किसी भी तरह का सहयोग नहीं करेंगे।

To Top