जनपद में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ सुखबीर सिंह द्वारा पुलिस लाईन पिथौरागढ़ स्थित सभागार में मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मासिक गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाध्यक्षों प्रभारियों की समस्याओं को सुनते हुए आवश्यक को दिशा निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत माह हुए सम्मेलन में रखी गयी समस्याओं तथा दिशा निर्देशों में हुई कार्यवाही की समीक्षा की गयी एवं समस्याओं का समाधान किया गया। वर्तमान में चल रहे कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सावधानियों के बारे में आम-जनमानस को जागरुक करने, कोविड गाइडलाईन का पालन कराये जाने के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
महिलाओं एवं नाबालिकों के साथ घटित होने वाली घटनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए तत्काल संज्ञान लेकर यथोचित कार्यवाही किये जाने तथा बाल विवाह के प्रति संवेदनशील रहने हेतु निर्देशित किया गया । इस सम्बन्ध में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सक्रिय करने हेतु निर्देश दिये गये । इसके अतिरिक्त समस्त थानों में महिला हैल्प लाईन बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, कूड़ा फैंकने व बीड़ी, सिगरेट,शराब इत्यादि पीने वालों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। नशे के विरुद्ध जलाये जा रहे ड्रग जागरुकता अभियान के तहत आम जनमानस को जागरुक करने तथा मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम एवं नशे का अवैध व्यापार करने वालों के विरूद्व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण करने एवं मालों का अधिक से अधिक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। साईबर क्राईम ऑनलाईन धोखाधड़ी से बचाव हेतु आम जनमानस को जागरुक करते हुए इस पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। ई-चालान की अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
आपदा सीजन के दृष्टिगत आपदा उपकरणों को सदैव क्रियाशील रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि आपदा के दौरान रिस्पांस टाईम को कम से कम करते हुए घायल व्यक्तियों को रैस्क्यू किया जा सके तथा भूस्खलन वाली जगहों पर रोड बन्द होने की स्थिति में यात्रियों के खाने-पीने की उचित व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र के सम्भावित दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों को चिन्हित् कर साईन बोर्ड, रेडियम स्टीर इत्यादि लगाने तथा आम जनमानस से यातायात नियमों का पालन कराये जाने हेतु जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गए। पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत अधिक से अधिक संख्या में पेड़-पौंधे लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान मासिक गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक दूरसंचार बी0बी0 तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ आर0 एस0 रौतेला, पुलिस उपाधीक्षक धारचूला ओम प्रकाश शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक डीडीहाट विनोद कुमार थापा, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी राकेश चन्द्र, प्रतिसार निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।