पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ के राड़ीखूटी में गुलदार ने पोल्ट्री फार्म में घुसकर सेकड़ो मुर्गियों को मार डाला

पिथौरागढ़– राड़ीखूटी में गुलदार ने एक पोल्ट्री फार्म में घुसकर दो हजार से अधिक मुर्गियों का मार डाला। इससे प्रवासी पोल्ट्री फार्म मालिक को चार लाख की चपत लगी है। पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। कहा बैंक से ऋण लेकर कारोबार शुरू किया था। अब बैंक की किश्त भी चुकाना मुश्किल हो गया है। राड़ीखूटी निवासी मुकेश कुमार और संदीप कुमार ने बताया पूर्व तक वे दिल्ली में एक होटल में नौकरी करते थे। बीते वर्ष कोरोना के कारण नौकरी चली गई। उन्होंने स्थानीय स्तर पर ही रोजगार पाने को पोल्ट्री फार्म खोला। इसके लिए अगस्त 2019 में उन्होंने बैंक से 2 लाख 50 हजार का ऋण लिया।

लेकिन बीते नौ सितंबर को गुलदार पोल्ट्री फार्म की जाली फाड़कर अंदर घुस गया। इस दौरान उसने 1537 मुर्गियों को मार डाला, जबकि कई घायल हैं। उनमें से अब तक पांच सौ से अधिक मुर्गियां और मर चुकी हैं। घटना के कारण वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। बैंक की किश्त देना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने इस संबंध में वन विभाग को ज्ञापन देकर आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। लेकिन विभागीय अधिकारी नियमों का हवाला देकर उनकी मदद करने में आनाकानी कर रहे हैं। जबकि पूर्व में एक व्यक्ति के साथ भी इसी तरह की घटना घटी थी और विभाग ने उसकी आर्थिक मदद की।

To Top