पिथौरागढ़

श्रीमद्भागवत कथा टीम का हुआ ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ नगर से लगे हुड़ेती गांव के प्रसिद्ध कौशल्या देवी मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा के सफल आयोजन कर गांव लौटी भागवत टीम का ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मां कौशल्या के जयकारों से क्षेत्र का वातावरण गुंजायमान हो उठा। गुरूवार को कौशल्या मंदिर में चैत्र नवरात्रि का हरेला चढ़ाकर भागवत टीम ने घर के लिए प्रस्थान किया। गांव के होली आंगन में टीम का ढोल-नगाड़ों व शंख ध्वनि के साथ स्वागत किया गया।

इस मौके पर कन्याओं ने कथा व्यास पं. पंकज उप्रेती, यजमान प्रदीप उप्रेती व नवीन चंद्र उप्रेती का तिलक लगाया व आरती उतारी और माल्यार्पण करते हुए पुष्पवर्षा के साथ उनका अभिनंदन किया। कथा वाचक पं. पंकज उप्रेती ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भागवत कथा के आयोजन से क्षेत्र में सुख-समृद्धि बनी रहती है। ऐसे आयोजन समय-समय पर होने चाहिए। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद उप्रेती, मुरली धर उप्रेती, पंकज उप्रेती, सरस्वती देवी, गंगा देवी, पुष्पा उप्रेती आदि मौजूद रहे।

To Top