उत्तराखण्ड

पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल ने डीडीहाट विधानसभा में गाँव गाँव पहुँचकर ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी

पिथौरागढ़– कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल ने आज डीडीहाट विधानसभा के कनालीछीना विकास खण्ड के अंतर्गत चौपाता,लमतड़ी,कापड़ी गाँव, खेना, बजेत,रेतुलि,पाली,डुंगरी ग्राम सभाओं में पहुँच कर जनता दरबार लगाया मंत्री ने ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी गई उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी मंत्री ने क्षेत्र की पेयजल समस्याओं के निवारण हेतु विभागीय अधिकारियों को शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए।

मंत्री ने कहा मुख्य सड़क से बिसौनाखान तक मोटर मार्ग डामरीकरण और सुधारीकरण हेतु शासन से स्वीकृति मिल गयी है, विभागीय अधिकारियों को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मुख्य सड़क से जिंगाल गाँव तक 2 किमी सड़क के निर्माण विधायक निधि से निर्माण करने की घोषणा की गयी।

क्षेत्रवासियों द्वारा मंत्री चुफाल का आभार व्यक्त किया गया। वहीं भर्मण कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष हरीश कोहली, जिला महामंत्री महिमन कन्याल,हरीश तिवारी,भगवान प्रसाद, दीपक भंडारी,प्रयाग पाण्डे सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

To Top