कोविड 19

कोरोना संक्रमण से बचाव जागरूकता के लिए डीएम एसपी ने चिपकाएं दुकानों में जागरूकता पोस्टर

पिथौरागढ़ – जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लगातार आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप एवं पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह द्वारा विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र का भ्रमण कर व्यापारिक प्रतिष्ठान में व्यापारियों समेत नागरिकों को कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां बरतने आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उन्हें जन जागरूक किया गया।


शनिवार को जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन व नगर पालिका द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं नगर के सिमलगैर व अन्य क्षेत्रों में जाकर प्रतिष्ठानों में पोष्टर चस्पा कर व्यापारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जागरूक करने के साथ ही एहतियातन सावधानी बरतने की अपील की। तथा कोविड-19 नियमों का पालन करने हेतु उन्हें जागरूक किया गया।


जिलाधिकारी द्वारा नगर भ्रमण के दौरान व्यापारियों को कोविड-19 नियमों का पालन करने के साथ ही उनसे कहा कि उनके प्रतिष्ठान में बिना मास्क पहने जो भी ग्राहक, आते हैं उन्हें प्रतिष्ठानों से कोई भी सामान न दें व उन्हें कोविड-19 नियमों का पालन करते हेतु जागरूक करने के साथ ही स्वंय भी जागरूक रहें। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यपारियों को कोविड-19 जागरूकता संबंधी पोस्टर भी वितरित किए गए।


भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका व श्रम प्रर्वतन अधिकारी को निर्देश दिये कि कोविड कर्फ्यू अवधि में दी जा रही ढील के समय, पुलिस एवं राजस्व विभाग से सामंजस्य स्थापित करते हुए संयुक्त अभियान चलाकर दुकान स्वामियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन हेतु जागरूक करना सुनिश्चित करें।
भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह, अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी हरीश पंत, मुख्य कोषाधिकारी पंकज कुमार शुक्ला, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका मनोज दास, जिला श्रम प्रर्वतन अधिकारी दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।

                                       
To Top