पिथौरागढ़ जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी द्वारा आज नेचर ट्रायल के दौरान थलकेदार ट्रैकिंग रूट का भ्रमण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी से उक्त ट्रैकिंग रूट की जानकारी लेने के साथ ही ट्रैकिंग रूट में पाए जाने वाले विभिन्न प्रजाति के पौधों एवम जंगली जानवरों आदि के संबंध में जानकारी ली गई,जिस पर उपप्रभागीय वनाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को उक्त संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा थलकेदार मंदिर पहुंच कर पूर्ण विधि विधान द्वारा पूजा अर्चना कर थलकेदार मंदिर प्रांगण में पौंधा भी रोपा गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा थलकेदार मंदिर से भिलोत ट्रैकिंग रूट का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उपप्रभागीय वनाधिकारी ज्वाला प्रसाद, तहसीलदार पंकज चंदोला समेत पर्यटन विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।