पिथौरागढ़

जिलाधिकारी रीना जोशी ने विकासखंड पिथौरागढ़ के ग्राम गुरना स्थित पंचायत घर में चौपाल आयोजित कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

पिथौरागढ़ : शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सुराज दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन पिथौरागढ़ ने जनपद के विभिन्न ग्रामों की ओर रुख किया। जिलाधिकारी रीना जोशी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय अधिकारियों ने उनके लिए निर्धारित न्याय पंचायतों में पहुंचकर चौपाल आयोजित की तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ चर्चा कर ग्रामों की स्ट्रैंथ (मजबूती का आधार) वीकनेस( समस्याएं), अपॉर्चुनिटी( विकास की संभावनाएं) एवं थ्रेट(ग्राम के विकास में बाधक तत्त्व) के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा सम्बन्धित जानकारियों का संकलन भी किया।

जिलाधिकारी रीना जोशी ने स्वयं विकासखंड पिथौरागढ़ के ग्राम गुरना स्थित पंचायत घर में चौपाल आयोजित की तथा न्याय पंचायत गुरना के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। न्याय पंचायत गुरना के ग्रामीणों द्वारा 50 से अधिक शिकायतें दर्ज करवाई गई, जिनमें से अधिकांश शिकायतें राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान एवं उद्यान विभाग से संबंधित थी। 

 जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जो भी शिकायतें दर्ज करवाई गई हैं उनको गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कयोंकि सुराज दिवस पर सभी जिला स्तरीय अधिकारी जनपद के किसी न किसी ग्राम में चौपाल लगाने पहुंचे हैं, इसलिए जो भी शिकायतें दर्ज हुई है उन्हें संबंधित विभाग को प्रेषित करते हुए उनका शीघ्र समाधान  करवाया जाएगा। 

ग्राम गुरना में आयोजित चौपाल में एनएच विभाग से संबंधित शिकायतों में एनएच से क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक कराए जाने व राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से जबरदस्ती खेत काटने , पेयजल व जल संस्थान से संबंधित शिकायतों में पेयजल कनेक्शन न मिलने व पेयजल की आपूर्ति न होने, उद्यान विभाग से संबंधित शिकायतों में एनएच निर्माण के दौरान अन्यत्र शिफ्ट हुए उद्यान कार्यालय को ग्राम गुरना में ही संचालित किये जाने संबंधी शिकायत व फरियाद शामिल हैं। ग्रामीणों ने गुरना इंटर कॉलेज मैदान से प्राइमरी आदर्श विद्यालय तक रुके हुए सड़क मार्ग के निर्माण को भी शीघ्र पूर्ण कराए जाने की मांग जिलाधिकारी से की।

इसके अलावा ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण, आयुष्मान कार्ड बनाए जाने, गुरना पंचायत घर में बारात घर का निर्माण कराए जाने व अन्य फरियाद भी जिलाधिकारी से की। इस अवसर पर ईई विद्युत दीपक सैनी, ग्राम प्रधान गुरना ऊषा तिवारी, ग्राम प्रधान कांटे प्रियंका, बसंत भट्ट आदि उपस्थित थे।

To Top