पिथौरागढ प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ के अंतर्गत बेस हॉस्पिटल के संचालन व निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ जिला सभागार में समीक्षा बैठक की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने चिकित्सा शिक्षा,कार्यदायी संस्था एनपीसीसी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बेस हॉस्पिटल में अतिरिक्त बेड क्षमता बढ़ाये जाने को लेकर तत्काल ही विश्लेषण आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, दरअसल 200 बेड क्षमता का बेस हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है। इस बेस हॉस्पिटल में अतिरिक्त बेड स्थापित करने के लिए थर्ड फ्लोर का निर्माण कार्यदायी संस्था एनपीसीसी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है किंतु मुख्य सचिव द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान 200 बेड के अलावा अतिरिक्त बैड क्षमता बढ़ाए जाने को लेकर औचित्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे कि आखिर बेस हॉस्पिटल में 200 से अधिक बेड क्षमता क्यों बढ़ाई जाए।
इसे दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल ही विश्लेषण आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं ताकि बेस हॉस्पिटल में 200 से अधिक बेड क्षमता बढ़ाए जाने का औचित्य पता चल सके तथा विश्लेषण आख्या को मुख्य सचिव महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके। जिलाधिकारी ने बेस हॉस्पिटल संचालन को दृष्टिगत रखते हुए गैप एनालाईसिस और स्टाफ डिमांड के लिए कमेटी का भी गठन करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में सीएमओ एच एस हयांकी, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ डॉ बरोनिया, कार्यदायी संस्था एनपीसीसी से एई नवीन राणा आदि उपस्थित थे।