पिथौरागढ़

पुलिस उप महानिरीक्षक, कुमायूं परिक्षेत्र, नैनीताल द्वारा जनपद पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूली छात्र/छात्राओं के साथ-साथ आम जनमानस को किया गया जागरुक

पिथौरागढ़:बुधवार को डा0 नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमायूं परिक्षेत्र, नैनीताल के जनपद पिथौरागढ़ भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक  पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में रामलीला मैदान नियर नगरपालिका पिथौरागढ़ में जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल/कॉलेज के छात्र-छात्राएं, अध्यापक गण, सम्भ्रान्त व्यक्ति, सी0एल0जी0 सदस्य तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर क्राइम, नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, बाल अपराध के साथ-साथ उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं तथा आम जनमानस द्वारा जो भी सवाल किये गिए पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उनका बखूबी उत्तर देकर उनकी समस्या का समाधान किया गया। उक्त कार्यक्रम से बच्चों व युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। 

यह भी पढ़ें 👉  राज्य मंत्री अजय टम्टा ने गणकोट गाँव पहुँचकर आपदा में मृतक के परिजनों से भेंट कर सांत्वना की प्रकट

उक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न एन0जी0ओ0, ग्राम प्रहरियों व पुलिस का सहयोग करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा भविष्य में भी पुलिस का सहयोग करने की अपेक्षा की गई। इसके अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन परवेज अली सहित पुलिस के अन्य अधि0/कर्म0 गण व सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे।

To Top