पिथौरागढ़

15 जनवरी 2022 तक समस्त धरने, प्रदर्शनों एवं जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 8 जनवरी 2022 को विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन की घोषणा होने के दिनांक से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। निर्वाचन की घोषणा होने से दिनांक 15 जनवरी 2022 तक समस्त धरने, प्रदर्शनों एवं जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। दिनांक 15 जनवरी 2022 के पश्चात भारत निर्वाचन आयोग के तदविषयक नवीनतम दिशा निर्देशों के अनुसार धरने, प्रदर्शन एवं जुलूस निकालने हेतु संबंधित उपजिलाधिकारियों से पूर्व अनुमति लेनी होगी।

जुलूस में भाग लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, जुलूस के मार्ग का पूर्ण विवरण एवं जुलूस निकालने एवं विसर्जन का समय आदि की भी पूर्ण जानकारी संबंधित उप जिलाधिकारी से प्राप्त करना अनिवार्य होगा। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आशीष चौहान ने बताया कि बिना पूर्व अनुमति के धरने, प्रदर्शन एवं जुलूस निकाले जाने और आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन पर कडी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

To Top