पिथौरागढ़

युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं कानून व शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में थाना नाचनी पुलिस द्वारा किया गया सीएलजी मीटिंग का आयोजन

पिथौरागढ़ – आज दिनांक- 01.08.2021 को पुलिस अधीक्षक  सुखबीर सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष नाचनी पी0 आर0 आगरी द्वारा थाना नाचनी क्षेत्रान्तर्गत निवासरत गणमान्य व्यक्तियों, स्थानीय व्यापारियों/ व्यापार मण्डल पदाधिकारियों व संभ्रान्त व्यक्तियों, सीएलजी सदस्यों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।


 मीटिंग के दौरान उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों से उनकी समस्याएं/ सुझाव सुने गए । थानाध्यक्ष द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु एवं शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये जाने हेतु आम जनमानस से पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।


 बताया गया कि नशे, साइबर क्राइम व ऑनलाइन धोखाधड़ी आदि के प्रकरणों के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाते हुए लगातार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है, बाहरी क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने हेतु एवं संदिग्धों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाने हेतु आश्वासन दिया गया।


 साथ ही सभी व्यापारीगणों को सुरक्षा के दृष्टिगत अपनी-अपनी दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहते हुए सकारात्मक कार्यों में लगने एवं ड्रग्स की सप्लाई चैन को ब्रेक करने हेतु पुलिस का सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया 

To Top