पिथौरागढ़

15 साल से 18 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भी आज से 15 साल से 18 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। वैक्सीनेशन को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर बच्चों की लंबी कतारें देखने को मिली। बच्चों ने इसे सरकार का ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि वैक्सीन लगने के बाद उन्हें कोविड-19 सुरक्षा मिलेगी। 


साथ ही इसके चलते उनकी पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी।  वहीं जिले में  15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए 56 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं जिसमें लगभग 27000 बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

To Top