पिथौरागढ़: एस0पी0 रेखा यादव के निर्देश पर सी0ओ0 परवेज अली के पर्यवेक्षण में देर रात्रि तक चले चैकिंग अभियान के दौरान कोतवाली पिथौरागढ़ से एस0एच0ओ0 राजेश यादव के नेतृत्व में उ0नि0 योगेश कुमार मय टीम द्वारा कुमौड़ तिराहे पर बुलेट मो0सा0 चालक अजय महर पुत्र गोपाल सिंह निवासी कुमौड़ द्वारा दो अन्य युवकों रवि मनौला पुत्र बलवन्त सिंह निवासी पुलिस लाईन रोड व हिमांशु कोहली पुत्र होशियार राम निवासी जाखनी पिथौरागढ़ को बैठाकर रात्रि में तेज रफ्तार बुलेट चलाकर सड़कों पर उत्पात मचाया हुआ था जिससे लोगों की नींद हराम हुई थी। तीनों शराब के नशे में मदहोश थे।
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जिला चिकित्सालय से मेडिकल कराया जहां उनके शराब पीने की पुष्टि हुई । वाहन को भी सीज किया गया। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति गौरव दत्त पुत्र गंगा दत्त निवासी निराड़ा पिथौरागढ़ को लोक अवदूषण फैलाने पर गिरफ्तार किया गया।