पिथौरागढ़

ब्रेकिंग:गंगोलीहाट में दर्दनाक सड़क हादसा एक कि मौत 3 घायल

गंगोलीहाट पव्वाधार चौरपाल कुनतोला बैंड के समीप एक वाहन संख्या UK05TA467  दुर्घटना ग्रस्त हुआ है जिसमें तीन सवारी थी। मौके पर 1 सवारी ममता देवी पत्नी दिनेश चन्द्र जोशी ग्राम बोयल की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। दो अन्य व्यक्ति घायल है, जिन्हें 108 के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट में लाया गया है। घायल व्यक्तियों में जीवन सिंह पुत्र राम सिंह ग्राम गानुरा पट्टी चौरपाल तथा दिनेश चन्द्र जोशी पुत्र भगवती प्रसाद जोशी ग्राम बोयल शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  जिले में शांतिपूर्ण रहा मतदान, 60.60 प्रतिशत पड़े वोट
To Top