पिथौरागढ़

नैनी सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ में एंटी हाईजैकिंग मॉक एक्सरसाइज का आयोजन

पिथौरागढ़- सोमवार को नैनी सैनी  एयरपोर्ट पिथौरागढ़ में एंटी हाईजैकिंग मॉक एक्सरसाइज का आयोजन नैनीसैनी एयरपोर्ट में जिलाधिकारी एयरपोर्ट निदेशक आनन्द स्वरूप की अध्यक्षता में किया गया।

बीसीएस के नियमानुसार प्रत्येक एयरपोर्ट में वर्ष में एक बार यह एक्सरसाइज का आयोजन किया जाता है। मॉक ड्रिल के अंतर्गत सोमवार को  प्रातः 11:36 बजे एक एयर क्राफ्ट को आतंकवादियों द्वारा हाईजैक कर लिया गया।उक्त एयरक्राफ्ट में 04 अपहरणकर्ताओं सहित 10 यात्री सवार थे।

विमान  अपहरण  की सूचना प्राप्त होते ही एटीसी टावर द्वारा विमान को एयरपोर्ट के आइसोलेशन वे में लैंड करवाया गया तथा   एयरपोर्ट सिक्योरिटी यूनिट,फायर यूनिट  को तत्काल  सूचना देते हुए एरोड्रम कमेटी के सदस्यों को सूचित किया गया। सर्व प्रथम फायर यूनिट द्वारा तत्काल अपने वाहन से विमान का रास्ता ब्लॉक कर दिया गया ताकि  वो एयरपोर्ट से उड़ान न भर सके । 

तत्पश्चात एयरपोर्ट निदेशक,जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नैनी सैनी एयरपोर्ट में एरोड्रम कमेटी के सदस्यों द्वारा पहुंच कर हालात का जायजा लेकर उच्च स्तरीय कमेटियों को हालात से अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता तथा  यात्रियों की जान बचाने हेतु सर्व  सम्मति से गुलदार टीम को  अग्रिम कार्यवाही हेतु बुलाए जाने का निर्णय लिया गया। गुलदार टीम द्वारा अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होकर  एयरपोर्ट में पहुंच कर  पुलिस अधीक्षक  के दिशा  निर्देशन में समस्त अपहरण कर्ताओं को मार गिराया गया तथा यात्रियों को सकुशल बचा लिया गया।

इस दौरान 01 यात्री 02 सुरक्षा कर्मी मामूली रूप से घायल हो गए । उक्त मॉक अभ्यास का संचालन पुलिस उपाधीक्षक / एयरपोर्ट मुख्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। 

मॉक ड्रिल में पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह,संयुक्त मजिस्ट्रेट/एयरपोर्ट मैनेजर नंदन कुमार,पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला, प्रशिक्षु आई ए एस दिवेश साशनी एसीएमओ डॉ हेमंत मर्तोलिया, प्रभारी एटीएस परमवीर सिंह, निरीक्षण एलआईयू के एस मेहता,निरीक्षण श्वेता दिगारी,एस ओ जाजरदेवल के सी आर्या, चौकी प्रभारी एयरपोर्ट खीम सिंह,प्रभारी बीडीएस पीताम्बर शर्मा आदि उपस्थित रहे।

To Top