पिथौरागढ़

सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मानदेय की मांग को लेकर सीएम धामी के आश्वासन के बाद सस्ता गल्ला विक्रेता ने किया मिष्ठान वितरित

पिथौरागढ़: पिछले 27 दिनों से धरने में बैठे सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मांगों पर सीएम धामी ने मानदेय की मांग को लेकर परीक्षण के आश्वासन के बाद सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने खुशी जताई है। सोमवार को सस्ता गल्ला विक्रेता खाद्य पूर्ति विभाग में एकत्र हुए और विक्रेताओं ने आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरित कर खुशी मनाई।

सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने कहा कि सीएम धामी ने वार्ता के बाद अधिकारियों को नियमित वेतन के लिए परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। जिसको लेकर विक्रेता काफी उत्साहित हैं। इस दौरान महासचिव कैलाश जोशी, ललित महर, कमल टम्टा, भागीरथी बिष्ट, कैलाश उप्रेती सहित कई विक्रेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  थाना नाचनी क्षेत्र में नदी के तेज बहाव में बहने से महिला की हुई मृत्यु, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर शव को नदी से निकाला बाहर 
To Top