पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ अनिल सिंह मनराल एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला विनोद कुमार थापा के निर्देशन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध दिनाँक- 22.11.2021 से एक सप्ताह का विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के दौरान दिनाँक- 22.11.2021 को जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों/यातायात पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग वाहन चालकों की चैकिंग करते हुए रात्रि 08:00 बजे तक की कार्यवाही में कुल 71 वाहन सीज किये गये। उक्त नाबालिग वाहन चालकों के अभिभावकों की काउन्सलिंग करने के पश्चात ही सीज वाहनों को अवमुक्त किये जाने की कार्यवाही की जाएगी।
नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर अभिभावक व वाहन स्वामी दोषी माने जाएंगे। अभिभावक या वाहन स्वामी को 25 हजार रुपये जुर्माना और 3 साल की सजा तथा वाहन का रजिस्ट्रेशन 12 माह के लिए रद्द हो जाएगा।