पिथौरागढ़

लाखों रुपयों की अवैध विदेशी सिगरेट,बीड़ी, अवैध शराब एवं अवैध लकड़ी के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जनपद की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखते हुए लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए तस्करों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में दिनांक- 25.12.2023 को क्षेत्राधिकारी धारचूला, परवेज अली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीबी, संजीव कुमार के नेतृत्व में कोतवाली जौलजीबी पुलिस एवं एस0एस0बी0 के ए0एस0आई0  रमेश कुमार मय टीम व वन विभाग के बीट अधिकारी  सुरेश सिंह नपल्च्याल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बलधार के पास स्थित एक दुकान में चैकिंग/ छापेमारी कर अभियुक्त कमान सिंह बिष्ट पुत्र राम सिंह, निवासी- बलधार (किमखोला) थाना जौलजीबी जिला पिथौरागढ़ उम्र- 40 वर्ष को उसके गोदाम से क्रमश: 01 गत्ते की पेटी के अन्दर से 13 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, अवैध लकड़ी (साल) के 17 तख्ते व 11 बल्लियाँ, 06 गत्ते की पेटियों के अन्दर से 144 बण्डल विदेशी सिगरेट (नेपाली सिगरेट खुकरी) एवं 23 पेटी बीड़ी के बण्डल बरामद किये गए । जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त कमान सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली जौलीजीबी में क्रमश: धारा- 60 आबकारी अधिनियम, धारा- 26 वन अधिनियम एवं 379/411 भा0द0वि0 व 111 कस्टम अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद माल की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 08 लाख रुपये आंकी गई है। अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया। 

नाम/पता अभियुक्त- कमान सिंह बिष्ट पुत्र राम सिंह, निवासी- बलधार (किमखोला) थाना जौलजीबी जिला पिथौरागढ़ उम्र- 40 वर्ष ।

बरामद माल का विवरण:- 01 गत्ते की पेटी के अन्दर से 13 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, अवैध लकड़ी (साल) के 17 तख्ते व 11 बल्लियाँ, 06 गत्ते की पेटियों के अन्दर से 144 बण्डल विदेशी सिगरेट (नेपाली सिगरेट खुकरी) एवं 23 पेटी बीड़ी के बण्डल।

बरामद माल की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत- लगभग 08 लाख रुपये ।

वैधानिक कार्यवाही:- अभियुक्त कमान सिंह को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली जौलीजीबी में क्रमश: धारा- 60 आबकारी अधिनियम, धारा- 26 वन अधिनियम एवं 379/411 भा0द0वि0 व 111 कस्टम अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बरामद माल को सीज किया गया।

पुलिस टीम- 1. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीबी,  संजीव कुमार, 2. का0 जीवन मेहरा, 3. का0 चालक महेश सिंह बोरा । 

एस0एस0बी0 टीम:- ए0एस0आई0 रमेश कुमार, 2. का0 राज कुमार, 3. का0 हरीश सिंह धानिक, 4. का0 मदन मोहन भट्ट, 5. का0 चालक नागेन्द्र ।

वन विभाग टीम- बीट अधिकारी सुरेश सिंह नपलच्याल शामिल रहे। 

To Top