पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ नगर निकाय चुनाव में 12 बजे तक 25.24 प्रतिशत मतदान….

पिथौरागढ़– नगर निकाय चुनाव के लिए सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हो चुका है जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया पहले 4 घंटे में पिथौरागढ़ नगर निगम में 25.39 प्रतिशत मतदान हुआ। 

नगर पालिका परिषद धारचूला में 24.84 प्रतिशत

यह भी पढ़ें 👉  कोरोना बुलेटिन पिथौरागढ़ बागेश्वर 13 जुलाई 2021

नगर पालिका परिषद डीडीहाट में 33 प्रतिशत

नगर पालिका परिषद गंगोलीहाट में 25.80 प्रतिशत

नगर पालिका परिषद बेरीनाग में 19.66 प्रतिशत

नगर पंचायत मुनस्यारी में 23.56 प्रतिशत

यह भी पढ़ें 👉  सेना के जवान को टक्कर मारकर मृत्यु कारित करने वाले JCB चालक को थाना जौलजीवी पुलिस ने किया गिरफ्तार

सम्पूर्ण पिथौरागढ़ जिले में औसतन लगभग 25.24 प्रतिशत मतदान शुरुआती 4 घण्टों में हुआ है।

To Top