पिथौरागढ़ – विधानसभा सामान्य निर्वाचन के तहत 14 फरवरी को होने वाले मतदान से दो दिन पहले शनिवार को दूरस्थ क्षेत्रों की 142 पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री के साथ एलएमएस पीजी कालेज पिथौरागढ़ से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। शनिवार को धारचूला विधानसभा क्षेत्र की 68, डीडीहाट की 08, पिथौरागढ़ की 42 तथा गंगोलीहाट की 24 पार्टियों रवाना हुई। चारों विधानसभा की 600 पोलिंग पार्टियों में से अभी तक 160 पार्टियों को रवाना किया जा चुका है।
जबकि निकटता मतदेय स्थलों की 440 पोलिंग पार्टियों को मतदान के एक दिन पूर्व रविवार को भेजा जाएगा। बूथों के लिए रवाना होने से पूर्व पोलिंग कार्मिकों ने पोस्टल वैलेट से अपना मतदान भी किया। साथ ही सभी पार्टियों के मोबाइल नंबर पीडीएमएस में रजिस्ट्रेशन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चौहान ने सभी पोलिंग पार्टियों से अपने गतंव्य को जाते एवं लौटते समय ईवीएम, वीवीपैट एवं चुनाव सामग्री का विशेष ध्यान रखने तथा निर्धारित स्थलों पर ही रात्रि विश्राम करने के निर्देश दिए