पिथौरागढ़

*1 साल से स्कूल बंद ऑनलाइन पढ़ाने की तैयारी*

पिथौरागढ़ – निदेशक अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा अवगत कराया गया कि करोना संक्रमण से बचाव हेतु पिछले एक साल से स्कूल बंद हैं। उन्होंने कहा कि घर बैठे बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाया जा सकता है, ऐसे में अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से छात्र-छात्राओं का शिक्षण कार्य संपन्न करवाया जा रहा है। ऑनलाइन शिक्षण को सफलता पूर्वक संपादित करने हेतु आवश्यक है कि, छात्रों व अध्यापकों के पास इंटरनेट व संचार की उचित सुविधाऐं उपलब्ध हों। शहरी क्षेत्रों में जहां इन्टरनेट की ठीक-ंठाक सुविधाऐं हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इन सुविधाओं का नितांत अभाव है। ऐसे में ऑनलाइन शिक्षण मात्र एक औपचारिकता भर है। उक्त सम्बन्ध में प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पिथौरागढ़ द्वारा अवगत कराते हुए कहा कि स्वयंप्रभा कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित होने वाले पी.एम.ई. विद्या चेैनलों के माध्यम से कक्षा 1 से 12 तक की गुणवत्ता पूर्ण ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा सकती है। पी.एम.ई. विद्या के चैनल डी.टी.एच., एयरटेल, टाटा स्काई, डिस टी.वी. एवं सभी स्थानीय केबल नेटवर्क पर उपलब्ध है। ये सभी चैनल राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिसद द्वारा मान्यता प्राप्त एवं निःशुल्क हैं। एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखंड द्वारा सभी शिक्षकों को चैनलों संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है, जिससे कि शिक्षक बच्चों को इन चैनलों से शिक्षा ग्रहण करने को प्रेरित करने के साथ ही शिक्षकों द्वारा छात्रों की शंकाओं का समाधान भी किया जा रहा है। प्रतिदिन के आधार पर इन चैनलों पर प्रसारित हो रहे कार्यक्रमों की सूचना भी एस.सी.ई.आर.टी. व डायट द्वारा सभी शिक्षकों के माध्यम से छात्रों तक पहुॅचाई जा रही है। प्रसारित चैनलों पर ऑनलाइन पढ़ाई करने हेतु अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा कक्षा 1 हेतु स्व्यंप्रभा चैनल नं 23, डिस टी.वी. पर 2022 तथा कक्षा 2 हेतु स्व्यंप्रभा चैनल नं 24, डिस टी.वी. पर 2023 व कक्षा 3 हेतु स्व्यंप्रभा चैनल नं 25, डिस टी.वी. पर 2024 तथा कक्षा 4 हेतु स्व्यंप्रभा चैनल नं 26, डिस टी.वी. पर 2025 साथ ही कक्षा 5 हेतु स्व्यंप्रभा चैनल नं 27, डिस टी.वी. पर 2026 व कक्षा 6 के लिए स्व्यंप्रभा चैनल नं 28, डिस टी.वी. पर 2027 और कक्षा 7 के लिए स्व्यंप्रभा चैनल नं 29, डिस टी.वी. पर 2028 आॅनलाईन पढ़ाई की जा सकती है। इसी के क्रम में कक्षा 8 स्व्यंप्रभा चैनल नं 30, डिस टी.वी. पर 2029 तथा कक्षा 9 स्व्यंप्रभा चैनल नं 31, डिस टी.वी. पर 2030 व कक्षा 10 स्व्यंप्रभा चैनल नं 32, डिस टी.वी. पर 2031 तथा कक्षा 11 हेतु स्व्यंप्रभा चैनल नं 33, डिस टी.वी. पर 2032 और कक्षा 12 के लिए स्व्यंप्रभा चैनल नं 34, डिस टी.वी. पर 2033 के साथ ही टाटा स्काय के चैनल नं.- 756 एवं एयर टेल के चैनल नं.- 435 से 440 तक कार्यक्रमों को देखा जा सकता है।

To Top