हल्द्वानी: आज बुद्ध पार्क, हल्द्वानी में एससी-एसटी टीचर्स एसोसिएशन उत्तराखंड की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व कुमाऊँ मंडल उपाध्यक्ष नंद किशोर टम्टा, पूर्व प्रांतीय मीडिया प्रभारी आई. पी. ह्यूमन तथा जनपद नैनीताल के कोषाध्यक्ष गिरीश बेरी ने किया।
बैठक में शिक्षकों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। उपस्थित शिक्षकों ने इरशाद हुसैन समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने तथा नए शैक्षणिक सत्र में पारदर्शिता के साथ स्थानांतरण नीति बहाल करने की मांग की। इसके साथ ही चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान पर एक वेतनवृद्धि देने की भी पुरज़ोर अपील की गई।
बैठक में सुलोचन बेरी, भूपेश कोहली, सतीश चंद्र कोहली, प्रकाश बेरी, रोहित टम्टा, सदानंद ग्वासिकोटी, शंकर लाल, सर्वजीत लोहिया सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने एकजुट होकर शिक्षक हितों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।