पिथौरागढ़

*जल जनित रोगों से बचाव के लिए तैयारी हुई तेज*

पिथौरागढ़– जनपद में आज जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने जिले के पांचों नगर निकाय, नगर पालिका पिथौरागढ़, धारचूला,डीडीहाट एवं नगर पंचायत बेरीनाग एवं गंगोलीहाट के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून काल के मद्देनजर नगरीय क्षेत्रों में नियमित सफाई अभियान चलाया जाय, स्वयं अधिशासी अधिकारी प्रतिदिन प्रात: ही क्षेत्र में जाकर सफाई कार्य का निरीक्षण करें। नगरीय क्षेत्र की सभी नालियों व कलमठ की सफाई करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून काल में मच्छरों आदि के प्रकोप से बचने व जल जनित रोगों से बचाव हेतु लगातार सफाई अभियान के साथ ही ब्लीचिंग का छिड़काव व फॉगिंग भी कराई जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नगरीय क्षेत्रों में स्थापित सार्वजनिक शौचालयों की दिन में समय-समय पर सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में पथ प्रकाश व्यवस्था को बेहतर को समय स्ट्रीट लाईट खुले एवं बन्द हो इसकी व्यवस्था बनाए रखने के अतिरिक्त किसी एक कार्मिक को इसकी जिम्मेदारी भी सौंपी जाय। अनावश्यक दिन के समय स्ट्रीट लाइट न जले इसका विशेष ध्यान रखा जाय। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में सड़कों में अनावश्यक भवन निर्माण सामग्री एवं अन्य सामग्री अधिक समय तक जमा होती है, जिससे यातायात व्यवस्था में भी समस्या होती है, सभी नगर निकाय तत्काल ऐसी सामग्री को जब्त करते हुए संबंधित व्यक्ति का चालान करे। इसके अतिरिक्त नगरीय क्षेत्र में सड़कों एवं मार्गों में अवैध अतिक्रमण को भी राजस्व एवं पुलिस टीम की सहायता से तुरंत हटाया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले व नगर में प्रवेश करने वाले व्यक्ति को नगर की सुन्दरता एवं भब्यता के सम्बन्ध में एक अनुकूल संदेश उसके मन में जाए इसका विशेष ध्यान रखते हुए सभी नगर निकाय एक अनुकरणीय कार्य करें। जिससे बाहर से आने वाला हर एक व्यक्ति नगर की एक बेहतर छवि लेकर जाए।

To Top