कुमाऊँ

खटीमा में घास काट रही एक वृद्ध महिला को मगरमच्छ ने किया घायल वन विभाग ने आमजन से खेतों या नदी नालों के किनारे जाते समय पूर्ण सुरक्षा अपनाने की अपील

खटीमा- उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा के सुजिया महोलिया इलाके में घर के बाहर खेत में घास काट रही एक वृद्ध महिला पर अचानक मगरमच्छ ने  हमला कर दिया महिला को बुरी तरह जख्मी कर दिया।

मगरमच्छ के हमले में बुरी तरह घायल हुई महिला को खटीमा के निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किया गया है। घटना की सूचना लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची।

वन विभाग ने मगरमच्छ बाहुल्य क्षेत्र खटीमा में आमजन से खेतों या नदी नालों के किनारे जाते समय पूर्ण सुरक्षा अपनाने की अपील की है। तहसील खटीमा के  सुजिया महोलिया गॉव में 23 जून दिन के समय 70 वर्षीय जानकी देवी को घर के बाहर खेत में घास काटते हुए एक मगरमच्छ ने जानलेवा हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जल स्तर बड़ा जिलाधिकारी आंनद स्वरूप ने अधिकारियों को किया अलर्ट नदी किनारे बसे गाँवों में खतरा प्रतीत होते ही सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने के दिये निर्देश

मगरमच्छ के हमले में बुजुर्ग महिला बुरी तरीके से जहां घायल हो गई। वही महिला की चीख सुनकर जब परिजन घर से बाहर पहुंचे तो मगरमच्छ खेत में भाग गया। घायल महिला को तत्काल परिजनों द्वारा सरकारी अस्पताल खटीमा ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों द्वारा उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जल जीवन मिशन शहरी की समीक्षा बैठक

महिला के परिजनों द्वारा घायल महिला को खटीमा के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है। वही खटीमा स्वास्तिक अस्पताल के डॉ विवेक अग्रवाल का कहना है कि महिला के शरीर में कई स्थानों पर मगरमच्छ के दांत के निशान हैं। महिला की सर्जरी कर उसके घाव को भरा गया है अब महिला खतरे से बाहर है।एक दो दिन महिला को मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

जबकि खटीमा वन रेंज में कार्यरत वन दरोगा संतोष भंडारी का कहना है उन्हें एक महिला पर मगरमच्छ द्वारा हमला कर घायल करने की सूचना मिली है, मौके पर वन विभाग की टीम को भेजा गया है। साथ ही वन विभाग की सीमान्त जनता से अपील की है कि बरसात के मौसम में खेतों में काम के लिए जाने पर आम जनता सावधानी बरतें क्योंकि सिंचाई विभाग की नहरों में भारी मात्रा में मगरमच्छ है

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम्य विकास विभाग के तत्वाधान में बागेश्वर विकास भवन सभागार में पात्र लाभार्थियों को आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र किए वितरण

जो बरसात के सीजन में नहरों से निकलकर खेतों में पहुंच जाते हैं।इस कारण अक्सर वह इंसानों को अपने हमले में घायल कर देते है।वही मगरमच्छ के हमले में घायल महिला के मामले में स्थलीय निरीक्षण कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

To Top