गंगोलीहाट

थाना गंगोलीहाट पुलिस ने कार में 50 पेटी अवैध अंग्रेजी चण्डीगढ़ मार्का की शराब परिवहन करने पर 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कार को भी किया सीज

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक धारचूला/ पिथौरागढ़ विनोद कुमार थापा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाये गये सघन चैकिंग अभियान के तहत आज दिनांक 23.09.2022 को चौकी प्रभारी पनार प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी पनार बैरियर पर चैकिंग के दौरान पनार पुल से गंगोलीहाट की तरफ आती हुई कार संख्या DL4CBA 3134 को रोककर चैक किया तो उसमें 598 बोतल (50 पेटी) 999 Power Star Fine Whisky अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्तगण क्रमशः 1-रवि पुत्र रणवीर बोहर निवासी ग्राम बोहर थाना अर्बन स्टेट, जिला रोहतक हरियाणा, 2- नवीन पुत्र राजवीर सिंह निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वह उक्त शराब को रोहतक हरियाणा से सस्ते दामों में खरीदकर जनपद पिथौरागढ़ में ऊंचे दामों में बेचने हेतु लाये थे। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना गंगोलीहाट में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी सीज किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उ0नि0 प्रकाश पाण्डे (चौकी प्रभारी पनार) का0 देशदीपक-थाना गंगोलीहाट,का0 राम प्रसाद-थाना गंगोलीहाट,का0 नरेन्द्र राणा-थाना गंगोलीहाट, का0 संजू राम-चौकी घाट शामिल रहे।

To Top