डीडीहाट – जनपद पिथौरागढ़ के डीडीहाट पुलिस क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार थापा की अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक डीडीहाट हिमांशु पन्त व थाना डीडीहाट पुलिस की उपस्थिति में थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत सीएलजी सदस्यों व्यापारियों टैक्सी यूनियन एवं जनप्रतिनिधियों की गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में वर्तमान समय में कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने, आपदा के दृष्टिगत सतर्कता बरतने के सम्बन्ध में सुझाव लिए गए तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त वर्तमान में चल रहे ड्रग्स जागरुकता अभियान के तहत नशे के दुष्परिणामों के संबंध अवगत कराया। तथा निर्देशित किया गया कि युवाओं को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जागरूक करने के साथ-साथ उनकी गतिविधियों पर ध्यान दें, ड्रग्स के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के बारे में जानकारी होने पर थाने को अवगत करायें। टैक्सी यूनियन के पदाधिकारीयों को निर्देशित किया कि वाहन नियत स्थानों पर ही पार्क करें तथा ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करें । साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने, थूकने, कूड़ा फैंकने व गुटखा इत्यादि का सेवन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सम्बन्ध में कोतवाली डीडीहाट पुलिस को निर्देशित किया गया ।
थाना डीडीहाट पुलिस द्वारा ड्रग्स जागरूकता अभियान के तहत सी0एल0जी0 सदस्यों की गोष्ठी का किया आयोजन
By
Posted on